माँ के स्नेह का रंग (maa ke sneh ka rang )
जब तक बागों में नाचे मोर और,
कोयल गीत सुनाती रहे,
मैं ईश्वर से मांगता हूँ ये दुआ,
* * * * *
![]() |
माँ के स्नेह का रंग (maa ke sneh ka rang ) |
कोयल की मीठी बोली जो भी सुने ,
सबके दिलों में मिठास घोल जाए,
कोयल की मीठी बोली माँ की बोली से,
कितना मेल खाए,
माँ की जुबान से निकले हर बोल,
मेरे कानों में देते हैं शहद घोल,
ये ही वो सच्चा रिश्ता है,
जो है सबसे अनमोल,
माँ बिन तेरे ये मेरा जीवन है ऐसा,
जैसे बिन मांझी के नाव,
माँ की चाकरी करने का है मुझे बडा चाव ,
तुम खुशबू हो महकते फूलों की माँ,
जो बिखेर महक घर के हर कोने में,
पूरा घर बिखर जाता है एक माँ के ना होने से,
जब तक सावन में झूले पड़ते रहें और,
बारिश की बूंदें छम -छम करके गीत सुनाती रहें,
जब तक बागों में नाचे मोर और,
कोयल गीत सुनाती रहे,
मैं ईश्वर से मांगता हूँ ये दुआ,
* * * * *
कोयल का बोलना जैसे दिल को बहुत भाता है,
मीठे बोल सबको भाए ये भी हमें सिखाता है,
जब भी मुंह खोले हमेशा,
माँ के सम्मान में ही बोलें
घर में उजाला है माँ के संग,
माँ बरसाए हमेशा प्यार के रंग,
कभी उंगली पकड़ी थी जिसने,
मैं भी उसका हाथ रखुगा पकड़कर,
मैं चलूंगा हमेशा हाँ में सर हिलाकर,
जिस माँ ने रखा है हमेशा,
अपने सीने से जकड़कर,
माँ का साथ जैसे ईश्वर का हाथ,
मेरे दिल के हर कोने में माँ,
तुम्हारा एक खास मुकाम है,
मेरी जुबान पर रहता हमेशा,
बस एक तेरा ही नाम है,
जब तक चाँद की चाँदनी से,
तन -मन सबका खिलता रहे और,
सूरज की रौशनी हम सबको ,
एक नई राह दिखाती रहे,
मैं ईश्वर से मांगता हूँ ये दुआ,
मेरी माँ हमेशा यूं ही मुस्कराती रहे,
* * * * *
जितनी करो तारीफ माँ की उतना ही कम है,
माँ के बिन कैसे गुजरें दिन,माँ है तो हम हैं,
तुम्हारे प्यार का रंग ऐसा चढ़ा है मुझ पर,
सब रंग फीके हैं उसके आगे,
लोहे की जंजीरों से भी मजबूत है,
माँ तुम्हारे प्यार के धागे,
मेरे रोम-रोम में बसे है मां,संस्कार तुम्हारे ,
मेरी पहचान होती है दुनिया में इनके ही सहारे,
तुम हो नदियां की धारा के जैसे,
जिसको मिले उसका जीवन खिल जाए,
तड़फते दिल को आराम आ जाए,
जिसे प्यार तुम्हारा मिल जाए,
वो लोग किस्मत के धनी होते हैं माँ,
जो हर वक्त माँ की पनाह में होते हैं,
माँ के राज में हम बेखौफ होकर सोते हैं,
जब तक फूल महकते रहें और
फूलों की महक हमें लूबाती रहे,
जब तक बागों में नाचे मोर और,
कोयल गीत सुनाती रहे,
मैं ईश्वर से मांगता हूँ ये दुआ,
मेरी माँ हमेशा यूं ही मुस्कराती रहे,
* * * * *
creater-राम सैणी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home